वोडाफोन इंडिया ने कसी कमर, करेगी कारोबार का विस्तार
रिलायंस जियो के आने के बाद भारतीय दूरसंचार बाजार में मची घोर प्रतिस्पर्धा के बीच देश की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने कल कहा कि उसे अपनी पैतृक कंपनी से 47,700 करोड़ रुपये की नयी शेयर पूंजी मिली है। कंपनी को यह धन कारोबार के विस्तार के लिए मिला है। वोडाफोन इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी सुनील सूद ने मुंबई में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, यह धन (47,700 करोड़ रुपये) इस साल अप्रैल से मिला है। सूद ने दावा किया कि भारत में यह अब तक का सबसे बड़ा अकेले का एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) है।