2 साल से हो रहे हमले, कुंभकर्ण की नींद के बाद मोदी को वोटों ने जगाया : मायावती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपराधी तत्वोंं के गोरक्षकों की निंदा करने संबंधी बयान के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम की आलोचना की है। मायावती ने सोमवार को गोरक्षकों पर दिए बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी कुंभकर्ण की तरह सो रहे थे। मायावती नेे कहा कि अब अचानक दलितों और मुस्लिमों के वोटों की चिंता आई तो मोदी इस तरह का बयान दे रहे थे।