शिवपाल बोले : सपा को नहीं टूटने देंगे, नेता जी के नेतृत्व में ही बनाएंगे सरकार
अखिलेश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि हम लोग किसी भी हाल में समाजवादी पार्टी को टूटने नहीं देंगे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछला चुनाव नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव के नाम पर लड़ा गया था। 2017 में फिर से नेता जी के नाम पर ही चुनाव लड़ेंगे। हम लोग पार्टी को नहीं टूटने देंगे। 2017 में नेता जी के नेतृत्व में ही जीत कर सूबे में सरकार बनाएंगे।