![‘केबीसी सीजन 9’ के साथ कमबैक करेंगे बिग बी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c93e86ff221ff81201fb2ffc3115448f.jpg)
‘केबीसी सीजन 9’ के साथ कमबैक करेंगे बिग बी
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जनरल नॉलेज पर बेस्ड फेमस गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9' को होस्ट करने की घोषणा की है। अमिताभ ने यह घोषणा ऐसे समय में की, जब ये खबर थीं कि अब अस गेम शो को कोई महिला होस्ट करेगी।