![विराट कोहली को सबक सिखाएगा ये इंजीनियर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/de3889e2b711b8ffcc93ed2e96e7f5f1.jpg)
विराट कोहली को सबक सिखाएगा ये इंजीनियर
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच पद से इस्तीफा दे चुके कुंबले के विवाद से महाराष्ट्र का एक मैकेनिकल इंजीनियर बहुत आहत है। इस इंजीनियर को लगता है कि कोहली ने कुंबले के साथ अच्छा नहीं किया और अब उन्हें ही कोच बन कर विराट को ‘सबक’ सिखाना होगा।