![जीएसटी के अनुपूरक बिलों को केबिनेट की मंजूरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/29da97022770d746c9186701fc92f4db.jpg)
जीएसटी के अनुपूरक बिलों को केबिनेट की मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट ने आज गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के अनुपूरक बिलों को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद इन बिलों को संसद में पेश किया जाएगा। इन बिलों के पास होने के बाद जीएसटी को कानूनी आधार मिल जाएगा और 1 जुलाई से इसे लागू करना आसान हो सकेगा।