इतिहासकार, लेखक और रंगकर्मी बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे यानी बाबा साहेब पुरंदरे के लिखा नाटक जाणता राजा अब लंदन में खेला जाएगा। इस एतिहासिक नाटक की भव्यता इसकी सबसे बड़ी खासियत है। शिवाजी के जीवन पर आधारित इस नाटक के प्रशंसकों की संख्या का कोई हिसाब नहीं।