![जेटली के बयान पर चीन का जवाब, ये 1962 वाला चीन नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/eb4be3031389578663925a8af1078dfa.jpg)
जेटली के बयान पर चीन का जवाब, ये 1962 वाला चीन नहीं
रक्षामंत्री अरुण जेटली के उस बयान पर कि भारत 1962 वाला नहीं रहा और 2017 तक काफी बदल चुका है, आज चीन ने भी कहा कि चीन भी 1962 वाला नहीं रहा है। दोनों देशों के बीच सिक्किम सीमा पर गतिरोध बना हुआ है।