![चीन मे शुरू हो रहे 'वन रोड वन बेल्ट सम्मेलन' का भारत ने किया बहिष्कार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/095f50fa3ff6ff5599372192bd29d39c.jpg)
चीन मे शुरू हो रहे 'वन रोड वन बेल्ट सम्मेलन' का भारत ने किया बहिष्कार
बीजिंग में आज से शुरू हो रहे ‘बेल्ट एंड रोड फोरम’ (बीआरएफ) का भारत बहिष्कार करेगा। भारत की ओर से एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत ऐसी परियोजना को स्वीकार नहीं कर सकता जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता हो।