स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आठवीं बार विंबलडन खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। फेडरर ने रविवार को क्रोएशिया के मारिन सिलिक को आसानी से हराते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम-विंबलडन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।
वेस्टइंडीज को अंदाजा है कि उनका विजयरथ चालू है...ओवर की चौथी गेंद ...ओह गेंद सीधी मुंह पर.....काफी दर्दनाक.....बहुत ही दर्दनाक..... मुझे अक्सर ताज्जुब होता है कि बल्लेबाज ने सुरक्षा के सारे साजो-सामान क्यों नहीं पहने थे। प्यार और जंग में सब जायज है।