![बॉक्स ऑफिस पर जलकर फिर बुझी सल्लू की ‘ट्यूबलाइट’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3236c202366802b572900a4c0a7cf1a0.jpg)
बॉक्स ऑफिस पर जलकर फिर बुझी सल्लू की ‘ट्यूबलाइट’
फिल्म की कीमतों में हर दिन की गिरावट को देखते हुए यह भी साफ हो चुका है कि फिल्म ने भले ही 100 करोड़ का आंकड़ा जैसे-तैसे पार कर लिया हो, लेकिन 200 करोड़ का आंकड़ा शायद ही वह पार कर सके।