![सेबी ने माल्या व छह अन्य को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d9c3c40f737d90b77ee0394ec3ef8260.jpg)
सेबी ने माल्या व छह अन्य को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया
बाजार नियामक सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड से धन के कथित हेरफेर के मामले में संकट में फंसे उद्योगपति विजय माल्या व छह अन्य को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है।