![दुल्हन के लिबास मिलेंगे यहां](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/951a1b7a654e013f10be8e3925bf39cc.jpg)
दुल्हन के लिबास मिलेंगे यहां
दुल्हन के परिधानों की श्रृंखला में शाही ठाट-बाट और भव्य अंदाज के लिए चर्चित फैशन डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला की जोड़ी 15 जुलाई से शुरू हो रहे आगामी बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015 में मंच पर प्रस्तुति देने वाले हैं।