![जेटली को जीएसटी पहली अप्रैल से लागू होने की उम्मीद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a016e9efc4c7cbead3facaa294b22f30.jpg)
जेटली को जीएसटी पहली अप्रैल से लागू होने की उम्मीद
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज फिर कहा कि प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित लंबित मुद्दे यदि हल हो जाएं तो केंद्र सरकार अब भी इस प्रणाली को आगामी पहली अप्रैल से लागू करना चाहेगी।