![राष्ट्रहित में कठिन फैसले लेने से नहीं हिचकिचाएंगे : मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/121a849c3aad481e1a09fa4aefff9895.jpg)
राष्ट्रहित में कठिन फैसले लेने से नहीं हिचकिचाएंगे : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने और सुधारों को आगे बढ़ाने का संकेत देते हुये आज कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रहित में कठिन फैसले लेने से नहीं हिचकिचायेगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी कुछ समय की परेशानी है।