![GST: आज से ‘एक देश-एक कर’ लागू, पीएम मोदी ने आजादी से की तुलना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9791bf836d2d0f5c00e8adb34065273f.jpg)
GST: आज से ‘एक देश-एक कर’ लागू, पीएम मोदी ने आजादी से की तुलना
एक देश-एक कर के लक्ष्य वाला जीएसटी संसद के केन्द्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्यरात्रि में घंटा बजाये जाने के साथ लागू हो गया। प्रधानमंत्री ने इस महत्वपूर्ण कर सुधार की तुलना आजादी से करते हुए कहा कि यह देश के आर्थिक एकीकरण में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।