!['लेस्बियन' के बाद विज्ञापन में अब 'लिव इन'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f2b296a74a42fe4327dfccb704535c9f.jpg)
'लेस्बियन' के बाद विज्ञापन में अब 'लिव इन'
समाज बदल रहा है या विज्ञापन। शायद दोनों ही। लेकिन विज्ञापनों की दुनिया तेजी से बदल रही है। जिन मुद्दों पर हम बात करने से कतराते हैं, उन पर भी अब विज्ञापन बनाए जा रहे हैं। बेशक यह छोटा माध्यम है लेकिन इनका भी असर तो पड़ता ही है।