![मलाला के हमलावर छूटने से अमेरिकी सांसद भी दुखी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/786e6c977002ca723d574bfd3dc2bb74.jpg)
मलाला के हमलावर छूटने से अमेरिकी सांसद भी दुखी
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला यूसुफजई को गोली मारने वाले 10 लोगों में से 8 को रिहा किए जाने से स्तब्ध एक अमेरिकी सांसद ने कहा है कि इससे पाकिस्तानी लड़कियों को संदेश जाएगा कि सरकार उनकी रक्षा नहीं करेगी।