![ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी को मलेशिया की राजदूत नामित किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3cf65992d0d332912d84b2522d515812.jpg)
ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी को मलेशिया की राजदूत नामित किया
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की राजनयिक कमला शिरीन लखधीर को मलेशिया में अमेरिका की अगली राजदूत के तौर पर नामित किया है। अगर सीनेट कमला की नियुक्ति की पुष्टि कर देता है तो वह मलेशिया में अमेरिका की अगली राजदूत होंगी।