![J&K: पुंछ इलाके में पाक ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, एक दंपती की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b3779718c998e72fd420ddef1a118a4b.jpg)
J&K: पुंछ इलाके में पाक ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, एक दंपती की मौत
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक दंपती की मौत हो गई और उनके दो बच्चे घायल हो गए हैं।