![4 साल बाद NDA में शामिल हुई JDU, नीतीश-शरद समर्थक भिड़े, सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ac87a76d0c51539bd37e6d8895baa6d6.jpg)
4 साल बाद NDA में शामिल हुई JDU, नीतीश-शरद समर्थक भिड़े, सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा
साल 2013 में नरेंद्र मोदी को भाजपा का पीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर एनडीए को सियासी झटका देने वाले सीएम नीतीश कुमार शनिवार को एक बार फिर एनडीए के हो गए।