!['मोदी सरकार में कुछ कर दिखाने की नीयत है, परिणाम आने में समय लगेगा'](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a9cef42a464835ad4df3defe96852850.jpg)
'मोदी सरकार में कुछ कर दिखाने की नीयत है, परिणाम आने में समय लगेगा'
मोदी सरकार को राज्यों के साथ भरोसे का संवाद बनाने की सलाह देते हुए जाने माने चिंतक के एन गोविंदाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार के ढाई साल के काम में कुछ कर दिखाने का इरादा झलकता है और प्रधानमंत्री काफी परिश्रम कर रहे हैं लेकिन परिणाम आने में अभी समय लगेगा।