![सीरिया की मस्जिद में हुए विस्फोट में अल-नुसरा के 25 लड़ाके मारे गए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/98b98c7d5fb4f25677e01f5e53499358.jpg)
सीरिया की मस्जिद में हुए विस्फोट में अल-नुसरा के 25 लड़ाके मारे गए
उत्तरी सीरिया की एक मस्जिद में हुए एक विस्फोट में अल-कायदा के सीरियाई संगठन के 25 सदस्य मारे गए। मरने वालों में इस संगठन का एक नेता भी शामिल था। एक निगरानी समूह के अनुसार, यह विस्फोट उस समय हुए, जब वे लोग मगरिब की नमाज पढ़ने के लिए एकत्र हुए थे।