कई दिनों से साम्प्रदायिक हिन्सा की चपेट में आये पश्चिम बंगाल के दौरे पर गई बीजेपी की टीम को पश्चिम बंगाल पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाके तक नहीं जाने दिया। पुलिस ने बीजेपी टीम के शामिल मिनाक्षी लेखी,ओम माथुर और सत्यपाल सिंह को एयरपोर्ट पर ही डिटेन कर लिया। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बशीरहाट में कई दिनों से हिंसा हो रही है।
एक तरफ जहां विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार ने गुजरात से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया है, तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से रामनाथ कोविंद ने यूपी से अपना चुनाव प्रचार करना शुरू किया है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार को एक बार फिर से जमकर हिंसा हुई। मायावती की सभा से लौट रहे लोगों को दंगाइयों ने अपना निशाना बनाया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में जातीय संगठनों के प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है।