![सेल्फी की जगह ‘बोथी’ लेकर आ रहा है नोकिया, क्या है ये ‘बोथी’?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0b8d4b24e5b79143d9f71a5bd35e1bba.jpg)
सेल्फी की जगह ‘बोथी’ लेकर आ रहा है नोकिया, क्या है ये ‘बोथी’?
नोकिया हमारे लिए नॉस्टैल्जिया का काम करता है। अब नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 8 लांच किया है, जिसका फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। एप्पल और सैमसंग जैसे फोन से टक्कर लेने के लिए नोकिया ने इसमें एक नई चीज जोड़ी है।