![ईपीएफओ खाते की जमा राशि में देगा सस्ती दरों पर होम लोन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7047b13f384d1ea95a5a3870a5806c02.jpg)
ईपीएफओ खाते की जमा राशि में देगा सस्ती दरों पर होम लोन
केंद्र की मोदी सरकार 2025 तक हर नागरिक को घर देने की योजना में जोर शाेर से जुटी हुई है। सरकार की इस योजना पर सेवानिवृत्ति कोष निकाय (ईपीएफओ) भी सहयोग करने जा रहा है। वह अपने पांच करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए एक सस्ती आवासीय योजना लाने पर कार्य शुरु कर दिया है। ईपीएफओ की इस योजना के तहत आपको घर खरीदने के लिए अपने पीएफ खाते में जमा राशि के आधार पर सस्ती दरों में होम लोन मिलेगा।