![उत्तर कोरिया के उकसाने पर बेरहमी से जवाब देंगे: दक्षिण कोरिया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/253397d03e0a4f22158bf7f574f50957.jpg)
उत्तर कोरिया के उकसाने पर बेरहमी से जवाब देंगे: दक्षिण कोरिया
प्योंगयांग द्वारा पनडुब्बी से प्रक्षेपित की जा सकने वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण की घोषणा के बाद दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा कि यदि उत्तर कोरिया भविष्य में उसे उकसाने वाली कोई गतिविधि करता है तो उनका देश इसका जवाब बेरहमी से देगा।