![बगदाद बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cbfe18f3fe60e3d0d2426b55be121a6c.jpg)
बगदाद बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी
बगदाद में एक भीषण विस्फोट ने मध्य जिले को हिलाकर रख दिया जहां विगत में कई बार कार बम हमले हो चुके हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले आत्मघाती कार हमलावरों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाते हुए हमला किया जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं।