![सबसे गर्म वर्ष हो सकता है 2016: संरा की रिपोर्ट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/adf1e98f995f9199a684ee0838f7fd02.jpg)
सबसे गर्म वर्ष हो सकता है 2016: संरा की रिपोर्ट
जलवायु की चरम स्थिति के लिए मानवीय गतिविधियों को दोषी ठहराने वाली संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2011-2015 के पांच साल के सबसे गर्म दौर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए वर्ष 2016 सबसे गर्म साल बन सकता है।