![समीक्षा - ये ‘गंगाजल’ प्रकाश झा का है](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/991a02078bd386f0c2e8116b921aedeb.jpg)
समीक्षा - ये ‘गंगाजल’ प्रकाश झा का है
अपनी पुरानी फिल्म को झाड़-पोंछ कर दर्शकों के लिए फिर नया और देखने लायक कैसे बनाया जाता है यह तो प्रकाश झा से सीखा ही जाना चाहिए। शायद यही कारण है कि अपनी सफल फिल्म गंगाजल को झा ने जय गंगाजल नाम से फिर बना दिया।