![कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसने से इमारत गिरी, पांच की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/45a95bdd299ce98a111b2ae2330a13cc.jpg)
कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसने से इमारत गिरी, पांच की मौत
कानपुर ग्रामीण के शिवराजपुर में एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव के बाद तेज धमाका हुआ जिससे पांच मजदूरों की मौत हो गयी तथा कम से कम आठ लोग घायल हो गये जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर है।