युकी शीर्ष 100 में शामिल होने के करीब, सोमदेव फिसले
भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने काओसियुंग एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में उपविजेता रहने के कारण एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में 21 पायदान की लंबी छलांग लगाई जिससे वह अपने कॅरिअर में पहली बार शीर्ष 100 में शामिल होने के करीब पहुंच गए हैं।