रोस्टन चेज के नाबाद 137 और कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद 64 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने जमैका में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्राॅॅ करा लिया है। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग कर अपनी टीम के विश्वास को मजबूत कर दिया है। इसका असर सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में देखने को मिलेगा। अब तक वेस्टइंडीज इस सीरीज में कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन अब वह टीम इंडिया पर पलटवार कर सकती है।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 137 रन बनाकर मैच बचाने वाले रोस्टन चेज की जमकर तारीफ की लेकिन यह भी कहा कि श्रृंखला के बाकी मैचों में भी उन्हें यह लय कायम रखनी होगी।