![आधार डेटा चोरी मामले में आईआईटी पासआउट गिरफ्तार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1748014a8aab91de7f57f6886cb80e93.jpg)
आधार डेटा चोरी मामले में आईआईटी पासआउट गिरफ्तार
अभिनव श्रीवास्तव ने आधार ई-केवाईसी वेरिफिकेशन नाम की एक ऐप डेवलप की थी जिसके ज़रिए वो डेटा हैक किया करता था। अभिनव स्टार्टअप कंपनी क्वार्थ टेक्नोलाजी का को-फाउंडर भी, जिसे 2016 में ओला ने अधिग्रहण किया था।