कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर यूपी के सीतापुर में जूता फेंका गया। जूता मिनी बस मेंं टकराया जिसमें खड़े होकर राहुल रोड शो कर रहे थे। जूता राहुल को नहीं लगा बल्कि साथ खड़े जितिन प्रसाद पर लगा और नीचे गिर गया। जूते फेंकने की घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अभ्ाी मैं आ रहा था तो मेरे ऊपर भाजपा और संघ वालाें ने हमला किया।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में कुछ ऐसे जूते बिक रहे हैं जिन पर सजावट के लिए ओम लिखा हुआ है। जिसके चलते देश का अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय नाराज हो गया है और उसने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और ईशनिंदा करने वाला बताया है।