![वृंदावन में स्वामी हरिदास संगीत समारोह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/91502db11c2a80553e4f323425b28bd4.jpg)
वृंदावन में स्वामी हरिदास संगीत समारोह
भाषा संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास की स्मृति में वृंदावन में आयोजित किया जाने वाला संगीत और नृत्य समारोह इस साल 20 और 21 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह में हर साल की तरह इस साल भी कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी।