![देखिए ‘भगवा ब्रिगेड’ के नुक्कड़ नाटक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7fec9a517408a3e86d52769355233ca2.jpg)
देखिए ‘भगवा ब्रिगेड’ के नुक्कड़ नाटक
हाथ में ढफली, काले कुर्ते और जगह-जगह नुक्कड़ नाटक। यह तो साफ तौर पर वामपंथियों की पहचान है। इन नाटकों में सामाजिक मुद्दों पर करारा व्यंग्य होता है। यह नुक्कड़ नाटक अभी होंगे बस अंतर इतना है कि अब राष्ट्रवाद या केसरिया में यकीन रखने वाले लोग इससे जुड़ेंगे।