![माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को ब्रिटेन ने किया मंजूर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f9666eb8ceaaeb5ecc40d177c047fc6c.jpg)
माल्या के प्रत्यर्पण की मांग को ब्रिटेन ने किया मंजूर
देश के बैंकों के करीब 9000 करोड़ रुपए लेकर विदेश में रह रहे भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की भारत की मांग को ब्रिटिश सरकार ने मंजूर कर लिया है। मंजूरी के बाद ब्रिटिश सरकार ने इस मांग को वेस्टमिनस्टर कोर्ट के समक्ष रखा है।