बुधवार को रातभर चले सियासी ड्रामे के बाद नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीएम की और सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। इस बीच अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने वाले नेताओं में से एक जम्मू-कश्मीर के नेता सलमान अनीस सोज ने भी प्रतिक्रिया दी है।
लखनऊ के अलीगंज इलाके में शनिवार रात रायबरेली की रहने वाली गैंगरेप पीड़िता पर किसी ने तेजाब फेंक दिया। इससे उसके चेहरे का दाहिना हिस्सा और कंधा बुरी तरह झुलस गए। पीड़िता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। महिला पर नौ साल में यह पांचवां हमला है। इससे पहले 23 मार्च को उसे ट्रेन में तेजाब पिलाने की कोशिश की गई थी। महिला एक कैफे में काम करती है जिसे एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाएं चलाती हैं। तेजाब की घटना सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस महिला से मुलाकात की तथा हर मुमकिन मदद देने का भरोसा दिया। साथ ही एक लाख रुपए का चेक भी दिया।
उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में मुसलमान समुदाय की तुर्क बिरादरी की पंचायत ने एक ही बार में तीन तलाक कहने वाले व्यक्ति को फटकार लगाते हुए उस पर दो लाख रपये का जुर्माना लगाया है।