![घर गरीबों के लिए, मासिक किस्त 34 हजार रुपये](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/425fc104c2a03e096307c843e5fd4f72.jpg)
घर गरीबों के लिए, मासिक किस्त 34 हजार रुपये
उत्तर प्रदेश में गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाएं कैसे गरीबों का मजाक बनाती हैं उसकी एक बानगी भर है समाजवादी आवास योजना। पूरे जोर-शोर से शुरू की गई समाजवादी आवास योजना के तहत सिर पर छत पाने के लिए गरीबों को 34 हजार रुपये की मासिक किस्त देनी होगी।