![चलती बस में रहम की भीख मांगती रहीं मां-बेटी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8490f9e86b2628ea9c5624550191aaa4.jpg)
चलती बस में रहम की भीख मांगती रहीं मां-बेटी
दामिनी कांड के बाद भी महिलाओं से चलती बस में छेड़छाड़ का सिलसिला थमा नहीं है। अब पंजाब में गुंडों से बचाने के लिए मां-बेटी गुहार लगाती रहीं, लेकिन किसी को रहम नहीं आया। कोई मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा। आखिरी दम तक जूझने के बाद बस से गिरकर बेटी की मौत, मां बुरी तरह घायल।