अंबाती रायुडू के नाबाद अर्धशतक के बाद मिशेल मैक्लीनागन की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के मैच में राजस्थान रायल्स को आठ रन से हरा दिया।
आईपीएल के आठवें संस्करण के 30वें लीग मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राईड्स ने दो दफा चैंपियन रहे चेन्नै सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता नाइट राईड्स की ओर से रॉबिन उथप्पा ने तेज बैटिंग की और 58 गेंदों में 80 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने भी धुंआधार पारी खेली। उन्होंने मात्र 32 गेंदों में 59 रन लिए।
वेस्टइंडीज के रहस्यमयी सुनील नारायण को बुधवार को तब करारा झटका लगा जब उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग सहित बीसीसीआई के सभी मैचों में ऑफ स्पिन करने से प्रतिबंधित कर दिया। यही नहीं भविष्य में ऐसी गेंद करने पर उन्हें निलंबन झेलना होगा।
आस्टेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन और विराट कोहली की कप्तानी पारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने आईपीएल आठ के एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 23 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।
विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत के हारते ही क्रिकेट पंडित मान बैठे थे कि ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगा। लगभग वही हश्र आईपीएल के आठवें संस्करण का होने जा रहा है।
कप्तान जार्ज बेली के 32 गेंद में नाबाद 61 रन की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने मध्यक्रम में मिले झटकों से उबरते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के मैच में रविवार को पांच विकेट पर 177 रन बनाए।
आईपीएल-8 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से हरा दिया। चैलेंजर्स ने यह मुकाबला क्रिस गेल की विस्फोटक पारी की बदौलत जीता जिन्होंने महज 56 गेंदों में 96 रन कूट डाले।
राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को २६ रन से हरा दिया। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। राजस्थान रॉय्ाल् ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ७ विकेट पर १६२ रन बनाए। इसके जवाब में किग्स इलेवन पंजाब अाठ विकेट खाेकर १३६ रन ही बना सका।
कप्तान गौतम गंभीर के अर्धशतक और युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तेजतर्रार पारी से मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स ने यहां मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से हराकर आईपीएल आठ के अपने अभियान की जोरदार शुरूआत की।