कालाधन: करचोरों की पनाहगाह बने देशों से सीधे बात करेगा भारत
काले धन के मामलों की जांच कर रहे भारतीय कर विभाग के अधिकारी और जांचकर्ताओं ने अब करचोरों की पनाहगाह और अन्य देशों में अपने समकक्ष विभागों एवं अधिकारियों के साथ सीधे बातचीत का फैसला किया है ताकि विदेशों में जमा गैरकानूनी धन के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाया जा सके।