![पाकिस्तान ने यूएई को 129 रन से हराया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d4a0ba947142afdf117ddcc738190faf.jpg)
पाकिस्तान ने यूएई को 129 रन से हराया
पाकिस्तान ने यहां क्रिकेट विश्वकप के पूल बी मैच में कमजोर समझी जाने वाली संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई ) की टीम को 129 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है।