![विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व विजेता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c78044732c1625ea6894a929726bb30b.jpg)
विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना विश्व विजेता
बायें हाथ के तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति की कहर बरपाती गेंदबाजी और अपना आखिरी वनडे खेल रहे कप्तान माइकल क्लार्क के दर्शनीय अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां न्यूजीलैंड को 101 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से करारी शिकस्त देकर पांचवीं बार आइसीसी क्रिकेट विश्व कप जीता।