हाफिज पर बहानेबाजी छोड़ कार्रवाई करे पाकः भारत
जमात-उद-दावा सरगना और मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ पाकिस्तान के ठोस सुबूत मांगने पर भारत ने कड़ा जवाब दिया है। पाक की बहानेबाजी पर विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा कि भारत पहले ही पाकिस्तान को सारे सुबूत दे चुका है। मुंबई में हुए आतंकी हमले की पूरी साजिश पाकिस्तान में ही रची गई थी। अब पाकिस्तान को हाफिज सईद पर कार्रवाई के लिए सिर्फ राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाने की जरूरत है।