मारुति ने पेश की बलेनो हैचबैक, कीमत 4.99-8.11 लाख
डिक्की वाली प्रीमियम हैचबैक कारों के बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति बनाने के इरादे के साथ मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने त्योहारों के इस मौसम में सोमवार को बाजार में बलेनो हैचबैक पेश की जिसकी कीमत दिल्ली में 4.99 रुपये से 8.11 लाख रुपये के दायरे में है।