छोटा राजन को लाने सीबीआई टीम इंडोनेशिया रवाना
अंडरवर्ल्ड डाॅन छोटा राजन को भारत लाने के लिए सीबीआई और पुलिस अधिकारियों का एक संयुक्त दल इंडोनेशिया के लिए रवाना हो गया है। दो दिन पहले ही भारत ने वहां के अधिकारियों को पत्र लिखकर राजन की वापसी के लिए कहा था ताकि उसके खिलाफ दर्ज कई आपराधिक मामलों में मुकदमा चल सके। पिछले महीने आॅस्ट्रेलिया से आने के बाद बाली में गिरफ्तार किए गए छोटा राजन को बाली की जेल में रखा गया है।