![अंबानी, अडानी और वेदांता को राहत, अन्य 22 सेज रद्द](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e9ec4504ba31081b15b715f455ec8cc0.jpg)
अंबानी, अडानी और वेदांता को राहत, अन्य 22 सेज रद्द
सरकार ने तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम और टयू डेवलपर्स सहित 22 विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) की मंजूरी रद्द कर दी है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में संतोषजनक प्रगति नहीं होने की वजह से मंजूरी रद्द की गई।