![सलमान की मानवता और आभिजात्य सोच](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cb24b0e2bec685b5360c3a613bf5f9ba.jpg)
सलमान की मानवता और आभिजात्य सोच
सलमान के समर्थकों को नशे की हालत में लोगों को कुचलने वाले स्टार की 'मानवता' तो दिखाई पड़ती है लेकिन गरीब फालतू नजर आते हैं। ताज्जुब की बात तो यह है कि हम इसी सोच के साथ 'स्मार्ट सिटी' का स्वप्न देख रहे हैंं।